राज्यसंभा सांसद हुड्डा ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क की जनसभा

 

हुड्डा ने पूर्व विधायक प्रदीप माथुर के लिए आरबी गार्डन में की जनसभा, प्रदीप के सुपुत्र के साथ मांगे वोट

 

भाजपा का अहंकार तोड़ना जरूरी : दीपेन्द्र

 

मथुरा। मथुरा वृंदावन विस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के लिए बाईपास पर एडवोकेट अनीता चालवा ने जनसंपर्क कर प्रदीप के लिए वोट मांगे वहीं मदन बांगा ने इन्दुपुरम में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इसके अलावा आज विकास नगर में भी जनसंपर्क किया राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुडडा आरबी गार्डन बालाजीपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का अहंकार तोड़ना जरूरी है। भाजपा शासनकाल में महंगाई चरम पर है, किसान परेशान है। आपसी भाईचारे को भाजपा ने समाप्त कर दिया है।

सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के लिए पालीखेड़ा एवं आरबी गार्डन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने एवं वोट मांगने आए राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने अपने अहंकार के चलते किसानों के आंदोलन को अनदेखा किया और इस दौरान 700 किसानों की मौत हो गई। भाजपा के मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से रौंद दिया। युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में सचिन पायलट को गांव अडूकी में सभा करनी थी, लेकिन उनके हेलीकाप्टर में खराबी आने के कारण वह नहीं आ सके। उन्होंने फोन के माध्यम से संक्षिप्त रूप से अपनी बात जनता से कही और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उन्होंने अडूकी के लोगों से वादा किया कि यदि प्रदीप माथुर को जीत मिलती है, तो वह अडूकी जरूर आएंगे। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एमएम शर्मा, पार्षद तिलकवीर सिंह, दिनेश सिंह, सोहन सिंह सिसौदिया आदि मौजूद रहे। लोगों ने दीपेन्द्र हुड्डा का स्वाफा और माला पहना कर स्वागत किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]