जयपुर में पत्रकारों की दिशा दशा पर होगा चिंतन:उपमन्यु 

 

मथुरा : इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया का राष्ट्रीय महाधिवेशन 26-27 अगस्त 2023 को जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) द्वारा इसकी मेजबानी में की जायेगी

देशभर से एकत्रित होने वाले पत्रकारों के इस महाकुंभ सम्मेलन में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के जनपदों से वरिष्ठ पत्रकार हिस्सा लेने जयपुर जाएंगे।

एन यू जे आई के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य के प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने आज ब्रज प्रेस क्लब पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह जानकारी दी

उन्होने बताया कि सम्मेलन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मीडिया काउंसिल और मीडिया कमीशन के गठन की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके अलावा पत्रकारों के उत्पीड़न, तमाम अखबारों और चैनलों में अवैध छंटनी तथा वर्तमान दौर में फेक न्यूज़ पर भी विशेष चिंतन होगा तथा मीडिया जगत से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा कर आगे आंदोलन की रणनीति भी बनाई जाएगी।

श्री उपमन्यु ने कहा कि एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी के नेतृत्व में संगठन मीडिया जगत के सभी मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहा है और जयपुर में आयोजित अधिवेशन मीडिया जगत के ज्वलंत मुद्दों के समाधान को लेकर नई इबारत लिखेगा ।

इस सम्मेलन की तैयारी के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट एसोसिएशन जार ने देशभर से आने वाले पत्रकारों के रहने , खाने एवं कार्यक्रम स्थल को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]