
नगर आयुक्त एवं अपर नगर आयुक्त ने किया गो पूजन
वृंदावन । पानी गांव रोड स्थित कान्हा पशु आश्र गोशाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पुनीत पावन अवसर पर गायों का पूजन नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा किया गया।सर्व प्रथम नगर आयुक्त अनुनय झा ने मंत्रोच्चारों के मध्य गायों का पूजन किया। उन्हें फल, गुड़ खिलाकर अपने को कृतार्थ किया। इसके पश्चात पार्षद मुकेश सारस्वत, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, सहायक नगर आयुक्त मयंक, श्रीगोपाल गोपूजन किया। इस अवसर जलकल विभाग के जेई कुंवरपाल, सफाई निरीक्षक सुभाष, मनमोहन पाठक आदि मौजूद रहे।