
पालखेड़ा में सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
सड़क हादसे में कल हुई थी बीएसएफ जवान की मौत, विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया
नौहझील । नौहझील क्षेत्र के गांव पालखेड़ा निवासी देवेंद्र सिंह की बीती गुरुवार की रात्रि 9:00 बजे सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। बीएसएफ के जवान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके गांव पालखेड़ा में सैनिक सम्मान के साथ किया गया। अंतिम संस्कार में विधायक राजेश चौधरी ने भी शिरकत की और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।बताते चलें कि पालखेड़ा निवासी देवेंद्र सिंह अपने गांव से गुरुवार की रात्रि करीब 8:30 बजे अपने मथुरा स्थित मकान के लिए मथुरा जा रहे थे। रात्रि 9:00 बजे करीब थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत पानीगांव- वृंदावन रोड पर राधा रानी के समीप एक ट्रैक्टर से देवेंद्र का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट होने के दौरान मौके पर ही देवेंद्र की मृत्यु हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव से ग्राम प्रधान किदार सिंह पहलवान एवं देवेंद्र के परिजन व अन्य ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। वहां से के लिए ले गए मगर उसकी जीवन लीला तो
वृंदावन स्थित सौ शैया अस्पताल पर उपचार सड़क दुर्घटना होते ही समाप्त हो चुकी थी। शुक्रवार को देवेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शाम 5:00 बजे सैनिक सम्मान के साथ देवेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया 167 बटालियन बीएसएफ बाद मथुरा के एएसआई मन्नू राठौर के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।विधायक राजेश चौधरी ने शासन को तरफ से जवान देवेंद्र सिंह के शव को पुष्प चक्र भेंट किया।