कोकिलावन में शनिदेव के दर्शन करने जा रहे अलीगढ के तीन लोगों सहित चार की मथुरा दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक मौत

 

मथुरा। समीपवर्ती जनपद अलीगढ़ से कोकिलावन स्थित शनिदेव के दर्शन करने आये तीन कार सवार लोगो की राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात्रि सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने की खबर प्रकाश में आई हैं। इस दौरान चपेट में आये सड़क पार करते ट्रक ड्राइवर की भी मौत हुई है। ड्राइवर खाना खाकर लौट रहा था। मृतक तीनो कार सवार लोग अलीगढ के निवासी है जबकि ट्रक ड्राईवर बिहार छपरा जिला का रहने वाला था। पुलिस ने चारो शव पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिए है।

बताया जाता है बुरी तरह पिचकी कार से बमुश्किल शव निकाले गए। कार का नंबर UP 14BC2110 आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात जैत थाना क्षेत्र में चौधरी ढाबा के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में बेकाबू कार जा घुसी । हादसे में कार सवार तीन दोस्त और एक ट्रक ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो कार सवार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि कार सवार पांच दोस्त अलीगढ़ से कोकिलावन शनिदेव के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। हादसा थाना जैंत क्षेत्र में स्थित चौधरी ढाबा के पास हुआ। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखचे उड़ गए। मृतकों की पहचान निशीथ बंसल पुत्र अरुण बंसल उम्र 30 निवासी ग्राम गंगानगर सूत मिल सारसौल थाना बन्नादेवी ,आलोक दयाल पुत्र सोनी दयाल उम्र 29 निवासी चर्च कम्पाउंड बन्नादेवी, आकाश तौमर पुत्र वेदप्रकाश तौमर निवासी थाना क्वार्सी उम्र 25 ,अजीत कुमार (ट्रक ड्राइवर) के रूप हुई है। घायलों की पहचान कमल वर्मा, विशाल वर्मा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मथुरा आ गए है। घायलों के नाम कमल वर्मा, विशाल वर्मा है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]