मघेरा हनुमान मंदिर पर एनएसएस के विद्यार्थियों ने चलाया सफाई अभियान

 

 

श्री बाबूलाल महाविद्यालय के एनएसएस विशेष शिविर पांचवे दिन का कार्यक्रम

 

– ग्रामवासियों ने लिया स्वच्छ्ता का संकल्प

 

मथुरा। श्री बाबूलाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवे दिन स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने ब्रज के प्रसिद्ध मघेरा हनुमान जी मंदिर परिसर व आसपास सफाई कार्य किया। जिसमें विद्यार्थियों ने कूड़ा-करकट व पॉलीथिनों को झाड़ू लगाकर हटाया। स्वयंसेवकों ने तीर्थ यात्रियों व ग्राम वासियों को अपने अपने घर के आगे सफाई रखने का संकल्प दिलाया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों का जगह-जगह स्वागत हुआ। वहीं महर्षि दयानंद पुनर्वास संस्थान इंटर कॉलेज के प्रबंधक अशोक कुमार शर्मा आर्य द्वारा सभी प्राध्यापक एवं स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के अंतर्गत विशिष्ट एवं दिव्यांग बालकों को विशिष्ट शिक्षा किस प्रकार प्रदान की जाती है इस शिक्षा पद्धति का निरीक्षण बालकों द्वारा किया गया। अशोक कुमार शर्मा आर्य द्वारा बताया गया इन बालकों को विशेष लिपि द्वारा पढ़ाया जाता है। वही बृज के प्रसिद्द मघेरे वाले हनुमान जी मंदिर परिसर में सफाई अभियान का कार्यक्रम हुआ जिसमें मंदिर के महंत केशवदास महाराज मौनी बाबा का सानिध्य प्राप्त हुआ। मोनी बाबा ने सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह हुनमान जी का प्राचीनतम सिद्ध मंदिर है, हनुमान जी यहां लीलाएं करते रहते है। हमको प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। होली महोत्सव पर आने वाले तीर्थ यात्रियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्रओं के सफाई अभियान की प्रसंशा की।

इसके उपरांत सभी सदस्यों ने छटीकरा के गरुण गोविंद मंदिर और माता वैष्णो देवी के मंदिरों का दर्शन कर पुण्य प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन बी.एड. प्रभारी डॉ धीरज कौशिक ने किया। इसके उपरांत द्वितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। विधि विभाग की प्राध्यापिका रेखा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। सफाई अभियान में कार्यक्रम अधिकारी भारत उपाध्याय एडवोकेट, डॉ धीरज कौशिक, विमलेश सिकरवार, तनु, वैशाली, सर्वेश्वरी, सचिन, केलाश, दिव्या आदि थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]