काशीराम के पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प 

 

मथुरा। काशीराम के परनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस ने पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काशीराम के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का नाम एफआईआर से निकाले जाने के लिए ज्ञापन दिया गया।

जिला कांग्रेस कार्यालय सेठवाड़ा पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में काशीराम परनिर्माण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित होकर कलक्टेट पहुंचे और उनके द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का नाम लाठी चार्ज प्रकरण में नाम निकाले जाने के लिए ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांशीराम जी ने समाज को एक धारा में जोड़ने का काम किया। उनके द्वारा समाज में समरसता का संदेश दिया आज उनके संदेश की बहुत आवश्यकता है उन्होंने कहा एटीएम वित्त एवं राजस्व को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया । ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का नाम एफआईआर से निकाले जाने की मांग की है। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकदम युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर मुकीम कुरैशी नरेश पाल सिंह जसावत अशोक शर्मा विजय सिंह राजपूत ठाकुर प्रिय पाल सिंह सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष सचिन चतुर्वेदी चंद्र मोहन जायसवाल जेपी राजोरिया चौधरी हर्ष कुमार मुकेश सिसोदिया सिम्मी बेगम ठाकुर नीलेश जादौन मोहम्मद दिलशाद नसीम कुरैशी अखलाक चौधरी हर्ष कुमार चौधरी ठाकुर मुकेश सिसोदिया आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]