
छाता चीनी मिल में प्रथम ट्रायल पेराई सत्र 2024-25 हो जाना चाहिए: लक्ष्मी नारायण
मथुरा । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में जनपद के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ छाता चीनी मिल के पुनः संचालन के दृष्टिगत गन्ना विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली।
मंत्री ने गन्ना विकास विभाग एवं चीनी मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि चीनी मिल परिक्षेत्र में चीनी मिल संचालन हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम के अन्तर्गत चीनी मिल का संचालन, प्रथम ट्रायल पेराई सत्र 2024-25 में कराया जाना प्रस्तावित है जिसके अन्तर्गत पुनः चीनी मिल संयंत्र की स्थापना हेतु टैण्डर प्रक्रिया का कार्य चल रहा है।
बैठक में उन्होंने चीनी मिल सयंत्र तैयार होने के साथ-साथ चीनी मिल कार्य क्षेत्र में पेराई हेतु पर्याप्त गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु गन्ना बुवाई के लक्ष्य का निर्धारण करते हुए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त गन्ना कृषकों को जी कि बीज गन्ना एवं सामान्य गन्ना बुवाई में प्रतिभाग कर रहे है उन कृषको को शोध केन्द्र एवं बीज प्राप्त करने के स्थान से यातायात हेतु समस्त व्यय होने वाली धनराशि का वहन गन्ना विभाग द्वारा किया जायेगा एवं किसान से यातायात हेतु कोई धनराशि नहीं लीजायेगी ।