
मथुरा के इलेक्ट्रानिक स्टोर में काम करने वाले स्टॉफ ने तीन माह में 50 लाख का माल किया पार; ऐसे हुआ खुलासा
मथुरा(प्रवीण मिश्रा)जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक इलेक्ट्रानिक स्टोर में काम करने वाले कर्मचारी तीन माह से चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे। दुकानदार को शक हुआ तो उन्होंने CCTV लगवा दी। जिसमें पूरा मामला पकड़ में आ गया। पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने अब तक दुकान से 50 लाख का माल पार किया है।
स्टोर में काम करते थे 10 नौकर
शहर कोतवाली इलाके के होली गेट क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। यहां के गोविंद मार्केट सब्जी मंडी के सामने मंगला इलेक्ट्रॉनिकल की दुकान है। जिसमें 8 से 10 नौकर कार्य करते हैं। मंगला इलेक्ट्रॉनिक का बड़ा शोरूम होने के कारण उसमें माल अच्छा खासा भरा हुआ है। वहीं गोदामों में भी करोड़ों रुपए का माल भरा रहता है। उसी माल को देखकर दुकान में ही काम करने वाले स्टाफ का जमीर जवाब दे गया और वह विगत 3 महीनों से दुकान के गोदाम से चोरी करने लगे।
पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा
जब दुकानदार को शक हुआ तो उन्होंने दुकान में सीसीटीवी लगवाए। जिसमें सारी चोरी की घटना सामने आ गई। दुकानदार के चाचा राधा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस रिक्शे से यह लोग माल ढुलाई करते थे उसको पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस गोदाम से करीब 20 रिक्शे माल वह लेकर गया है और प्रत्येक चक्कर के हजार रुपए उसे दिए जाते थे। दुकान से करीब 50 लाख का माल गायब हो चुका है। दुकान मालिक ने बताया की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ माल भी बरामद कर लिया है। जबकि अभी कुछ लोग फरार हैं।