
टाउनशिप क्षेत्र में उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं: सीएमओ
एक्सिस बैंक की नई शाखा का शुभारंभ
मथुरा । रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत टाउनशिप चौराहे के समीप गुरूवार को एक्सिस बैंक की नई शाखा का शुभारंभ सीएमओ एवं एक्सिस बैंक अलीगढ़ के क्षेत्राधिकारी अरूण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार वर्मा सीएमओ ने एक्सिस बैंक के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर में बैंकिंग व्यवस्था बहुत ही आसान हो गई है, बैंक की नई शाखाओं के शुभारंभ से लोगों को भी रोजगार मिलता है और उपभोक्ताओं को भी टाउनशिप क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने कहा कि टाउनशिप पर एक्सिस बैंक की नई शाखा के उद्घाटन के साथ मथुरा शहर में एक्सिस बैंक की 4 शाखाएं हो गई हैं, जनपद भर में 6 शाखाएं व देशभर में 5354 शाखाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आज से टाउनशिप क्षेत्र में भी जनता की सेवा के लिए
एक्सिस बैंक-दिल से ओपन है, का शुभारंभ हो गया है। इस मौके पर धनंजय सिंह – शाखा प्रबंधक, चन्द्रप्रकाश चौधरी- उप शाखा प्रबंधक, रितु, दिव्यानी गौतम, रमाकांत पांडेय सहित क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि मनोज धनगर, एस. एस. चौधरी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से मौजूद रहे।