
सीएमओ कार्यालय परिसर में गैस रिसाव से हड़कंप
15 नर्सिंग छात्राएं अचेत, नियंत्रण को पहुंचे चार दमकलकर्मी भी हुए बेहोश
मथुरा। सीएमओ कार्यालय में कल रात के बाद आज पुनः गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। अधिकारी, कर्मचारी दम घुटने और आंखों में जलन की शिकायत पर कार्यालय छोड़कर बाहर आ गए। रिसाय स्थल से जुड़े एनएम प्रशिक्षण केंद्र में एक दर्जन से अधिक छात्र अहो गई। इसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई। जिसके [भी] चार जवान हो गए।
आननफानन में इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पतालया गया। इस हादसे के बाद सीएमओ के आसपास दुकानदार भी अपनी दुकाने सोड़कर भाग गए। काफी देर तक पूरे क्षेत्र में नाम की स्थिति बनी रही। बाद में मौके पर पहुंची इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक्सपर्टी की टीम ने स्थिति पर नियंत्रण किया। बताते है कि अचेत 15 का जिला अमाल में उपचार चल रहा है।
बताया गया है कि सीएमओ कार्यालय परिसर में स्थित पुराने पंपिंग स्टेशन का उपयोग वर्तमान में वर्षों से कबाड़खाने के रूप में किया जा रहा है जिसके चलते कल शाम इसमें रखे गैस सिलेंडर से रिसाव हुआ जिसकी जानकारी लगते ही सीएमओ द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर बुलाई गई और देर रात स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया लेकिन आज सुबह लगभग 11 बजे इस पंपिंग स्टेशन से पुनः गैस का रिसाव शुरू हुआ। जिससे पूरे परिसर में मौजूद लोगों की दम घुटने लगी और आंखों में तेज जलन से कार्यालय परिसर के बाहर आ गए। इतना तेज था कि पंपिंग स्टेशन के पास स्थित एनएनएम प्रशिक्षण केंद्र में रह रही एक दर्जन से अधिक छात्राएं अचेत हो घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और जवानों ने स्थिति पर नियंत्रण पर प्रयास
किया जिसमें चार जवान भी बेहोश हो गए। इन सभी को एम्बुलेस इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया बाद में सीएमओ द्वारा इंडियन आयल कार्पोरेशन एक्सपों की टीम बुलाई गई जिनके द्वारा रियोड़कर इन दोनों सिलेंडरों को बाहर निकाला गया शुरूआती जांच में एक्सपों का कहना है कि अमोनिया तो गैस के होने का अंदेशा है लेकिन अभी पूरी से वास्तविक तौर पर नहीं कहा जा सकता। यह कौन सी की थी। 162.9 केजी के सिलेंडर मेंCD
62.9 केजी गैस होती है। पिछले आठ वर्षो से इस गोदाम के बंद रहने की स्थिति में इसमें अचानक रिसाव कैसे हुआ था जांच का विषय है।