फ्रेशर्स पार्टी में छात्र – छात्राओं ने जमाया रंग

 

 

जीएल बजाज यागनिक- शिप्रा और हर्षिता – विजय बने मिस-मिस्टर फ्रेशर

 

मथुरा। जीएल टैलेंट बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित आरम्भ 2023 में छात्र-छात्राओं ने अंत नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारम्भ श्रीगणेश वन्दना से हुआ। फ्रेशर्स पार्टी में छात्र-छात्राओं ने डांस, सोलो पोस्ट सांग, शायरी आदि से दर्शकों का जमकर सिंह मनोरंजन किया। आरम्भ-2023 में पश्चिमी मिस धुनें बजीं तो दूसरी ओर छात्र-छात्राओं ने प्रो. पंजाबी भांगड़ा और पुराने गीतों को नये धुन को पर गाकर सभी की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एण्ड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा, जिसमें तीन राउंड हुए। अनुभव साझा करते हुए विश्वास दिलाया प्रथम राउंड रैम्पवॉक, द्वितीय राउंड कि वे अपनी लगन और मेहनत से संस्थान तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र छात्राओं से विविध ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए। में निर्णायकों ने अंडर ग्रेजुएट स्तर पर वीटेक सीएसई के यागनिक शर्मा बीटेक सीएसई एआई की शिप्रा सिंह को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना। इसी कड़ी में ग्रेजुएट स्तर पर एम. बी. ए. की हर्षिता विजय बहादुर को क्रमशः मिस्टर और फ्रेशर चुना गया। संस्थान की निदेशक नीता अवस्थी ने मिस और मिस्टर फ्रेशरों स्मृति चिह्न भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मिस और मिस्टर फ्रेशर चुने गए छात्र-छात्राओं ने अपने

की गरिमा को चार चांद लगाएंगे। कार्यक्रम को अनुशासित तरीके से चलाने में डॉ. रमाकांत बघेल, डॉ. भोले सिंह, डॉ. उदयवीर सिंह, डॉ. शशी शेखर, डॉ. शिखा गोविल, डॉ. अमित पाराशर, डॉ. अजय उपाध्याय, मोहम्मद मोहसिन, लोकेश शर्मा तथा संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मंधीर वर्मा ने आभार माना। आरके एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में नवागंतुक एमबीए और बी.टेक के छात्र-छात्राओं से लगन और मेहनत से शिक्षा अर्जित करने का आह्वान करते कहा कि जी.एल. बजाज का शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्व है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]