
डीएम कार्यालय पर धनगर समाज ने किया प्रदर्शन
मथुरा । धनगर जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर 25 अक्टूबर से चले आ रहे आंदोलन को नजर अंदाज कर रहे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गयी। इस दौरान समाज ने महापंचायत का आयोजन किया जिसमें में लिए गए निर्णय के अनुसार जुलूस के रूप में धनगर समाज के लोगों ने पैदल मार्च किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एकत्रित हुए धनगर समाज के लोगों ने दोहरी नीतियों के खिलाफ प्रशासन को कोसते हुए वहीं बैठ गए तो जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी ने ज्ञापन लिया।आंदोलनकारियों ने तहसील सदर के सामने नारेबाजी की और राजीव भवन के मुख्य द्वार पर पहुंचकर जिला समाज कल्याण अधिकारी का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। राजीव भवन से अपने गुस्से का इजहार करते हुए धनगर आंदोलनकारी का काफिला प्रधान डाकघर होते हुए धरना स्थल पर आकर सभा में परिवर्तित हो गया। धनगर समाज विकास समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर ने कहा है के याद हमारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो हम शासन प्रशासन और सत्ताधारी दल का पूरे उत्तर प्रदेश में जमकर विरोध करेंगे और यह एक ऐतिहासिक विरोध होगा जो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा।