
पूरी दुनिया के तीर्थ दर्शन से जो पुण्य लाभ मिलेगा वो अकेले मथुरा आने से मिलता है : पीएम मोदी
मथुरा । ब्रजभूमि में वही आता है जिसे श्री कृष्ण और श्री जी बुलाती हैं यह साधरण धरती नहीं है मथुरा प्रेम का साक्षात अवतार है इसकी रज (धूल) संसार में पूजनीय है । इसकी रज रज में राधा रानी बसी हुई है तो वही कण कण में श्री कृष्णा समाए हुए हैं । विश्व की सभी तीर्थ यात्राओं का जो लाभ पुण्य मिलता है वह अकेले मथुरा की यात्रा से ही मिल जाता है। मैं ब्रज के सभी संतो को प्रणाम करता हूं और यहां की संसद बहन हेमा मालिनी का भी अभिनंदन करता हूं वह सांसद तो है ही बरन ब्रज में पूरी तरीके से रच बस गई है। उक्त उद्गार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महानगर के धोली प्याऊ रेलवे मैदान स्थित ब्रजरज उत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किए।अपने संबोधन से पूर्व प्रधानमंत्री ने संत मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर 525 रुपए का 35 ग्राम बजनी सिक्का जारी करते हुए उनकी स्मृति में एक डाक टिकट का भी विमोचन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मथुरा शक्ति और प्रेम के साथ-साथ संस्कृति सभ्यता का केंद्र रहा है देश आजादी के बाद इस पवित्र भूमि को जो महत्व मिलना चाहिए था वह मिला नहीं ब्रजभूमि को विकास से वंचित रखा गया परंतु अब मथुरा ब्रज की विकास दौड़ में पीछे नहीं रहेगा वह दिन दूर नहीं जब अयोध्या काशी महाकाल की तरह मथुरा में भी भगवान के दर्शन भव्यता के साथ होंगे।
उन्होंने कहा उन्होंने कहा मथुरा जैसा पवित्र स्थान भक्ति आंदोलन का मुख्य केंद्र रहा है। यहां सब काम राधे-राधे से ही शुरू होते हैं और तो और कृष्ण का नाम भी पहले राधा नाम लगाने से ही संपूर्ण होता है। मीराबाई ने यहां 15 वर्ष से अधिक गुजारे। मीरा बाई महान महिला होने के साथ साथ समाज सुधारक भी थी। हमारा भारत नारी शक्ति का पूजन करने वाला देश रहा है।
उन्होंने कहा कि इस समारोह में आना एक और वजह से विशेष है ब्रज का गुजरात से अलग ही रिश्ता रहा है मथुरा के कान्हा गुजरात पहुंच कर ही द्वारकाधीश बने थे। संत मीराबाई ने भी अपना अंतिम जीवन द्वारका में ही बताया था। गुजराती को ब्रज में आने का जब मौका मिलता है तो वह समझा जाता है कि द्वारकाधीश की कृपा हुई है।इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 9:30 वर्षों में देश ने एक नया भारत का दर्शन किया है इस नए भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है 142 करोड़ का भारत अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की हर समस्या के समाधान को लक्ष्य तक पहुंचा जा रहा है।