चार दिन पूर्व टेंट कर्मी की हत्या करने वाले दो दोस्त गिरफ्तार

 

मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावनबंगाली घाट पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित जनरल गंज की तिलक नगर कॉलोनी (पंजाबी कालोनी) में चार दिन पूर्व रेल लाइन के निकट युवक की हत्या करने वाले उसके दो दोस्त पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिए है। आरोपियों के नाम विपिन उर्फ माटकी पुत्र बाल किशन उर्फ पारो निवासी अन्तापाडा बाल्मीकि बस्ती तथा विक्रम पुत्र मोहन नाथ निवासी अन्तापाडा बाल्मीकि बस्ती बताए जाते है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो ईट के टुकडे व मृतक अंकुर यादव की स्वैट शर्ट बरामद की है। इन दोनो को ध्रुव घाट से आज दोपहर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विपिन उर्फ माटकी ओर विक्रम ने 29 नवंबर को मृतक अंकुर यादव पुत्र मुकेश यादव को टैन्ट का कार्य बताकर अपने साथ ले गये थे । दिनभर साथ रहेने के बाद शाम के समय तिलक नगर कालोनी में रेलवे लाइन के पीछे सूनसान गली में एक साथ बैठकर नशा कर रहे थे इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों दोस्तो के मध्य कहा सुनी होने लगी । नशे की हालत में अंकुर ने विक्रम के चाटा मार दिया इस पर विक्रम व माटकी ने मिलकर जान से मारने की नियत से अंकुर के सिर में ईट मारी, इससे अंकुर नीचे गिर गया उसके बाद दोनों नें एक के बाद एक सिर पर प्रहार कर उसकी की हत्या कर दी । इसके बाद माटकी ने अंकुर की हुडी (जैकेट) ले ली और उसे पहनकर निकल गया । पुलिस आज दोनो आरोपियों को मौके पर भी ले गई थी।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली आजाद पाल सिह निरीक्षक अपराध अनुज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी बंगाली घाट आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]