तीन राज्यों में हार से निराश नहीं हों कार्यकर्ता : राजकुमार रावत

 

 

मथुरा।तीन राज्यों में हार से कार्यकती निराश नहीं हो। कांग्रेस लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। पार्टी ने आगामी 2024 में होने वाले यह विचार नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार रावत ने जनपद में आयोजित अपने स्वागत समारोह में व्यक्त किए। जनपद आगमन पर स्थानीय कांग्रेसियों ने जगह-जगह स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सोमवार को डेंम्पियर नगर स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री रावत ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी हाईकमान ने दी है उस पर पूरी जिम्मेदारी से खरा उतरूगां। उन्होंने हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत लगा कर प्रदेश में कांग्रेस को जिताने का कार्य करेंगे। उन्होंने अजय राय का भी आभार व्यक्त किया । नवनियुक्त महासचिव मुकेश धनगर ने कहा कि हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत बनाकर आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दिलाएगें। आईसीसी के सदस्य महेश पाठक ने हाल में हुए विधानसभा के चुनाव प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। उस पर अब पार्टी मंथन करेगी। अगर आप वोट परसेंटेज देखें तो हम लोगों का कोई खास अंतर नहीं है। पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि पार्टी ने श्री रावत व मुकेश दोनों भाईयों ने एक ऐसी जिम्मेदारी है। उसको हम सभी पार्टी कार्यकती मिलकर निभाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]