
दीपदान करने को श्री कृष्ण जन्मस्थान जाते समय हिन्दूवादी नेता दिनेश शर्मा व हिंदू महासभा के संदीप शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस, एलआईयू, आईबी कर चेकिंग, मिश्रित आबादी में भी कड़ा पहरा कदम पर जवान तैनात, जन्म स्थान और मस्जिद की तरफ नहीं जा सके वाहन
मथुरा। अखिल भारत हिन्दू महासभा व श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास समिति के 2 दिन पूर्व सूचना के अनुसार दोनों संगठनों ने शौर्य दिवस पर कार्यक्रम करने की योजना बनाई। वहीं मूल गर्भ गृह पर दीपदान करने के लिए जाते समय श्रीकृष्ण जन्म भूमि शर्मा को पुलिस ने भूतेश्वर तिराहे पर हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा थाना कोतवाली के समीप दर्जनो सहित हिंदूवादी नेता को अपनी हिरासत में ले लिया। श्री कृष्ण जन्म स्थान और शाही मस्जिद ईदगाह क्षेत्र में बुधवार सुबह से ही पुलिस, पीएसी और आर्ट बने हुए थे।पुलिस और प्रशासन को अधिकारी भी असे हुए हैं। दोनों ही धर्मिक स्थलों की और वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। वहीं एलआई, आईबी और पुलिस की टीमें होटल के रेस्तोरेट और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी अभियान छेड़ हुए हैं। पूजा अर्चना के लिए जा रहे भक्तों को तलाशी के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा था।श्री कृष्ण जन्मस्थान के मूल गर्भगृह पर श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने दीपदान और जलाभिषेक करने की घोषणा की थी। वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने विश्राम घाट पर महायज्ञ व पिंडदान करने की घोषणा की थी। वहीं हिंदू महासभा के जिला प्रभारी राजीव दीक्षित ने बताया हिंदू महासभा द्वारा सभा द्वारा शांतिपूर्वक विश्राम घाट पर पिंडदान व महायज्ञ कराया गया।इस अवसर पर उनके साथ जिला महामंत्री सीताराम तिवारी मौजूद थे।डीएम
शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांड पहले ही साफ कर दिया था कि श्री कृष्णा स्थान पर कोई भी नई परंपरा डालने की किसी को अनुमति नहीं दी जा सकती है। दिसंबर के मरेनजर श्रीकृष्ण जन्य स्थान और शाही मस्जिद ईदगाह को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दो सुपर चार बोन आर आठ सेक्टर में शहर को बटिकर सुरक्षा का पक्रप्यूह बनाया गया है। सुचह से दोनों धार्मिक स्थलों के आसपास के इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया गया। जो अभी जारी है। खुफिया एजेंसियों भी सक्रिय बनी हुई है। वाहनों को आवाजाही को दोनों ही धार्मिक
स्थलों की और जाने से रोक दिया गया। मिश्रित आपापी वाले क्षेत्रों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यधस्था के बीच श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्ण चोपदान करने के लिए भोस तिराहे से होकर श्री कृष्ण जन्म स्थान की तरफ जा रहे थे। यहाँ लागए गए वैरियर पर उनकी गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया। एसपी सिटी मा प्रकाश सिंह ने बताया कि दिनेश शर्मा को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। शहर में शांति और कानून व्यवस् को बनाए रखने के लिए पुलिस का मूवमेंट जारी है।