विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन का हुआ दतिया में जोरदार स्वागत

 

 

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों को कराया जन कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक

 

पीएम ने लिया था विकसित भारत बनाने का लक्ष्य, उसी दिशा में बढ़ रहा है देश : किशन चौधरी

 

मथुरा। विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन शुक्रवार सुबह गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दतिया पहुंची, इस दौरान वहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वहां मौजूद लोगों को अवगत कराया। इस दौरान ग्राम पंचायत दतिया प्रधान हेमंत, कोषाध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, मण्डल अध्यक्ष यशपाल, महामंत्री राहुल राजावत, सतीश शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन ग्राम पंचायत दतिया में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अथिति जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया और उस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के विगत करीब साढ़े नौ वर्ष गरीब कल्याण के वर्ष रहे हैं। इस दौरान गरीबों के घरों में शौचालय बनाए गये, पक्के घर दिए गए, स्वच्छ जल हेतु जल जीवन मिशन योजना चलाई गई। वही मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में किसानों के खाते में हजारों रुपए प्रतिवर्ष डाले जा रहे हैं ताकि किसान बीज, खाद के लिए आत्मनिर्भर हो सके। इसके अलावा गरीबों के जनधन के खाते खुलवाए गए जिन खातों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सहयोग राशियां डी. बी.टी. (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से बिना भ्रष्टाचार के इन तक पहुंचाई गई।गरीबों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में दिया गया। 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो अनाज निःशुल्क दिया जा रहा है। इस प्रकार की अनेक योजनाएं चलाकर गरीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा काम शुरू हुआ है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]