गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी, बेहतर सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश

 

 

कमिश्नर ने किया वृंदावन में घाटों का निरीक्षण

 

मथुरा।आगरा मंडल कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी ने मथुरा वृंदावन में यमुना के घाट और मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंची कमिश्नर ने गदंगी मिलने पर निगम अधिकारियों से नाराजगी जताई। वृंदावन में चार घाट का किया निरीक्षण कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी सबसे पहले वृंदावन के युगल घाट पहुंची। यहां निरीक्षण करने के बाद उनका काफिला बिहार घाट, चीर घाट और भ्रमर घाट पर पहुंचा। जहां उन्होंने साफ-सफाई और यमुना में बढ़ रहे प्रदूषण को देखा। कमिश्नर ने यमुना और उसके घाटों पर साफ-सफाई अनुकूल न मिलरने पर चिंता जताई। निजी कंपनी पर है सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी ने नगर निगम आयुक्त शशांक चौधरी से पूछा की यहां साफ सफाई की क्या व्यवस्था है। इस पर नगर आयुक्त ने बताया कि बांके बिहारी क्षेत्र में सफाई एक निजी कंपनी को दी गई है। नगर आयुक्त ने बताया इस क्षेत्र में

सफाई किंग्स नाम की एक निजी कंपनी कर रही है।11 किलोमीटर के एरिया में हैं 65 सफाई कर्मी इसके बाद कंपनी का काम देख रहे एक कर्मचारी को कमिश्नर ने बुलाया। जिस पर किंग्स कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि वह दो शिफ्ट में सफाई कराते हैं। एक शिफ्ट में 30 और दूसरी में 35 सफाई कर्मी काम करते हैं। कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि उनके पास 11 किलोमीटर के क्षेत्र में कुल 65 सफाईकर्मी काम करते हैं।

घाटों का निरीक्षण करने के बाद कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले मुख्य रोड पर स्थित विद्यापीठ चौराहा पहुंची। यहां भी साफ सफाई बेहतर नहीं मिली। यहां पॉलीथिन रोकने के लिए एक सामाजिक संस्था द्वारा नगर निगम के सहयोग से वितरित किए जा रहे कपड़ों के थैले की गुणवत्ता को देखा। थैलों की गुणवत्ता भी कमिश्नर को सही नहीं मिली। निरीक्षण के बाद कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी ने बताया साफ सफाई बेहतर बनाने के लिए निर्देष दिए हैं। इसके साथ ही मैन पावर बढ़ाने के लिए भी कहा गया है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीएम शैलेन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, अपर सिटी मजिस्ट्रेट राजकुमार प्रभाकर, कोतवाली प्रभारी आनंद शाही आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]