
भाभी की हत्या करने वाला देवर तमंचा-बाइक सहित अरेस्ट
मथुरा। थाना हाइवे पुलिस अवैध प्रेमप्रसंग के चलते भाभी की हत्या करने वाले देवर को सोमवार पकड़ा है, जिसके कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा एवं बाइक भी बरामद की है।
गौरतलब हो कि तीन नवम्बर को थाना हाइवे क्षेत्र स्थित बाकलपुर बम्बा पुलिया पर घर से कुछ दूरी पर ही पूजा नाम की महिला की लाश मिली थी, इस संबंध में दर्ज मुकद्मा में आरोपित कमल पुत्र गोपाल निवासी नरी थाना छाता को पुलिस ने सोमवार रेलवे लाइन समीप बाजना कट से गिरफ्तार किया है। हाईवे थाना प्रभारी अनुज कुमार झा ने बताया कि आरोपित ने अवैध प्रेम प्रसंग के चलते अपनी भाभी पूजा की हत्या की थी।