
अखिल भारतीय शलाका परीक्षा 25 फरवरी को
मथुरा । भारतवर्ष की सबसे कठीन परीक्षा अखिल भारतीय संस्कृत शलाका परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 फरवरी को श्री गुरु कार्ष्णि आश्रम रमन रेती महावन में आयोजित की जाएगी ।
इस संबध में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में संस्कृत भारती ब्रजप्रांत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अखिल भारतीय शलाका परीक्षा के राष्ट्रीय संयोजक लालबहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शिवशंकर मिश्रा ने शलाका परीक्षा के संबंध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परीक्षा भारतवर्ष की सबसे कठीन परीक्षा है जिसमें परीक्षा लेने वाले अलग अलग प्रान्त से 30 विध्यवान आचार्य और परीक्षा देने वाले छात्र को संस्कृत के दस विषय व्याकरण, न्याय, साहित्य, अमरकोश, योग, ज्योतिष, दर्शन, वेदान्त, मीमांसा लघुसिद्धांत कौमुदी आदि जिस विषय की परीक्षा देनी होगी उस विषय के निर्धारित ग्रंथ को कंठस्थ करना होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में भारतवर्ष के
विभिन्न प्रांतों से लगभग तीन सौ पचास 350 से अधिक छात्रों की भाग लेने की संभावना है। छात्रों के पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 25 जनवरी होगी।
परीक्षा को व्यवस्थित और सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए तथा आनेवाले परीक्षार्थियों एवं आचार्यों व अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए व्यवस्था समिति का गठन किया गया। जिसमें आवास, यातायात, प्रचार, मीडिया, भोजन, जलपान, अतिथि स्वागत, साजसज्जा, सम्पर्क आदि व्यवस्थाओं की जुम्मेदारी निश्चित की गई। बैठक में संस्कृत भारती ब्रजप्रांत मंत्री धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, संगठन मंत्री नरेन्द्र भागीरथी ने संस्कृत शलाका परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। इस अवसर पर ब्रजप्रांत न्यास सचिव गंगाधर अरोड़ा को सर्व व्यवस्था प्रमुख घोषित किया गया और न्यास कोषाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, मथुरा महानगर अध्यक्ष आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, ब्रजप्रांत सहमंत्री गौरव गौतमआदि थे।