वृंदावन में बिहारी जी के दर्शन के लिए आई दो बुजुर्ग महिलाओ की मौत

 

 

वृंदावन। तीन दिन के अवकाश के चलते रविवार को नगर में बिहारी जी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है। दर्शन के लिए अलग अलग स्थानों पर बाहरी जनपदों से आई दो बुजुर्ग महिलाओं की तबीयत बिगड़ी उन्हें चिकित्सकों ने मृत घाेषित कर दिया। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार रविवार और बड़े दिन क्रिसमस के दिन की छुट्टी के साथ पड़ी एकादशी के कारण दिल्ली, एनसीआर और आसपास के जनपदों से हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा है ।

बताया जाता है जबलपुर के आधारता निवासी करीब 60 वर्षीय मंजू मिश्रा पत्नी भोला मिश्रा अपनी बेटी के साथ यहां बांकेबिहारी जी के दर्शन करने आईं थी। वह दोपहर करीब 12 बजे मंदिर दर्शन करने के लिए लाइन में लगीं थी। जयपुरिया गेस्ट हाउस के सामने अचानक भीड़ के दबाव में उनकी तबीयत बिगड़ गई चक्कर आ गए । रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया।इनके अलावा सीतापुर के अवस्थी टोला गंज बाजार, महोली निवासी बीना गुप्ता पत्नी ओमप्रकाश (70) भी अपने परिजन शिवानी के साथ बांकेबिहारी दर्शन करने आईं थी। बीना गुप्ता भी भीड़ अधिक होने के कारण चक्कर खाकर गिर पड़ीं उन्हें सौ शैय्या अस्पताल में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से मृत्यु बताई जा रही है। ज्ञात रहे कि जिला प्रशासन ने दर्शन के लिए एडवायजरी जारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]