
किशन टीले पर महापौर ने किया सीसी सड़क का शुभारंभ
मथुरा ।मथुरा वृंदावन नगर निगम महापौर ने महानगर के वार्ड 35 के अन्तर्गत किशन टीले पर 10 लाख 50 हजार रुपए की लगात से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का नारियल फोड़ शुभारंभ किया। ज्ञान सैनी के घर से रामबाबू सैनी के घर तक और शिवा सैनी के घर से लेकर नरेंद्र सैनी के घर तक बनने वाली सीसी सड़क का शुभारंभ करते हुए महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि मथुरा वृंदावन नगर निगम के प्रत्येक क्षेत्र में इसी
प्रकार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं आने वाले समय में जो भी कार्य रह गए हैं उनको जल्दी पूरा कराकर मथुरा वृंदावन नगर निगम की सूरत को बदला जायेगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद तरूण सैनी के अलावा सुधांशु खंडेलवाल, दीना सैनी, विशंभर सिंह, प्रदीप सैनी, नरेंद्र राधे सैनी, सचिन छोटू सैनी, शेखर सैनी, शिवा सैनी, राकेश सैनी, राजीव सैनी, अमित सैनी, राहुल सैनी ठेकेदार राकेश सारस्वत उपस्थितरहे।