
शहीदी सप्ताह : शबद कीर्तन और अरदास कर किया शहीदों को याद
मथुरा । महानगर के तिलक द्वार स्थित गुरूद्वारे में गुरू गोविन्द सिंह के वीर सुपुत्रों की शहादत में शहीदी सप्ताह दिवस मनाया जा रहा। इस अवसर पर मंगलवार को गुरूद्वारे में शबद कीर्तन एवं अरदास करके शहीदों को याद किया गया। साद संगत ने लंगर प्रसाद एवं दूध के प्रसाद का वितरण किया। उक्त शहादत में शहीदी सप्ताह 28 दिसम्बर तक चलेगा। मंगलवार को होलीगेट स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरूतेग बहादुर साहिब में शबद कीर्तन हुये, साद संगत ने गुरू ग्रन्थ साहिब के समक्ष माथा टेका और अरदास कर गुरू गोविन्द सिंह के वीर सपूतों को याद किया। रागी जत्थों ने भी शबद कीर्तन कर गुरूओं के बलिदानों को विस्तार से बताया। गुरूद्वारे के सेवादार सरदार एएस भाटिया ने बताया कि आज के दिन गुरू गोविन्द सिंह जी के वीर साहिबजाते बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह एवं वीर सिखों की याद में शहादत का सप्ताह मनाया जाता है। कार्यक्रम में पहुंचे केबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण ने गुरूग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका साथ ही गुरूगोविंद सिंह के वीर सपूतों को याद करते हुए कहा कि सिक्खों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नही जा सकता। महानगर अध्यक्ष भाजपा घनश्याम सिंह लोधी ने गुरू गोविन्द सिंह के वीर सपूतों को याद करते हुये कहा कि सनातन धर्म एवं देश की रक्षा करते हुए पूरा परिवार न्यौछावर कर दिया, इनके जैसा महान योद्धा न कभी हुआ है न कभी होगा।
बल्देव विधायक पूरन प्रकाश भी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी बलविन्दर सिंह ने सभी सनातन श्रद्धालुओं एवं साद संगत से शहीदी दिवस सप्ताह में पहुँचने का आग्रह किया है।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह होरा, संजय शर्मा, राजेन्द्र पटेल, राहुल राजदान, परमजीत सिंह राजू, वख्शीस सिंह, महेन्द्र सिंह छाबड़ा तजिन्दर सिंह चावला, हरपाल सिंह भाटिया, हरविन्दर सिंह चावला, जसमीत भाटिया आदि उपस्थित थे।