
श्रद्धालु और पर्यटकों का किया अभिनंदन
मथुरा। वृंदावन बाल विकास परिषद के तत्वावधान में नववर्ष पर मंदिर देवालयों के दर्शनार्थ आए हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों का अभिनंदन एवं स्वागत सत्कार परिक्रमा मार्ग वाराहघाट क्षेत्र पर किया गया।
परिषद महामंत्री ठाकुर हरिबल्लभ सिंह ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता में हमेशा से ही अतिथि को देव के समान माना गया है और अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए आज नववर्ष के पहले दिन सभी का स्वागत व अभिनंदन श्रीधाम वृंदावन में किया गया। विक्रम संयोजक ठाकुर राधाचरण सिंह ने कहा कि नववर्ष के पहले दिन वृंदावन आए श्रद्धालु व पर्यटकों का स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्हें निःशुल्क जलपान की व्यवस्था परिषद के द्वारा उपलब्ध कराई गई। 5000 से अधिक श्रद्धालुओं का पर्यटकों को इसका लाभ, मिला। ऐसे पूर्व परिषद के पदाधिकारी द्वारा ढोल नगाड़ा की सुमधुर ध्वनि के मध्य श्रद्धालुओं के मस्तक पर चंदन लगाकर
उनका अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर अमित गौतम एडवोकेट, विष्णु गोला, पवन ठाकुर, चंद्र नारायण शर्मा चौतन्य कृष्ण शर्मा, मुकेश कृष्ण शर्मा, गोपाल शर्मा, सूरज शर्मा, डॉ सचिन अग्रवाल, हरिओम शास्त्री, आशीष चौहान आदि उपस्थित रहे।