राम भक्त कार सेवकों का किया गया सम्मान

 

 

 

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा आज महानगर मथुरा में स्वामीनारायण मंदिर पर राम जन्मभूमि के आंदोलनकारी कसर सेवकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राम के चित्रपट पर न्यास के स्वामीनारायण मंदिर के महंत भानु प्रसाद दास महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, आचार्य बृजेंद्र नसगर, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पं संजय हरियाणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान राम के परम भक्त कार सेवकों द्वारा लड़ाई लड़ी गई तब जाकर 505

वर्ष बाद भगवान राम जी का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है। वास्तव में कार सेवक ही इस रामजन्म भूमि आंदोलन के नायक हैं। हिंदूवादी नेता विजय बहादुर सिंह योगेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लड़ाई भी हमें लड़नी होगी। मुगल आक्रांताओं द्वारा यहां भी वही स्थिति बनाई गई है। हमें एकजुट होकर सनातन धर्म के लिए प्रखर आंदोलन करना होगा उपस्थित कार सेवकों के रूप में सम्मान योगेंद्र चतुर्वेदी विजय बहादुर सिंह, विष्णु दास अग्रवाल, पं. संजय हरियाणा, धीरज चतुर्वेदी, आचार्य विजेंद्र छंहंत, योगेश बाबा जी, आलोक मंगल, डॉ रमन बिहारी टंडन, राजीव राज पाठक, संजीव कृष्ण पाठक, त्रिलोकी अग्रवाल, कपिल देव, चतुर्वेदी मनु ऋषि द्विवेदी, हेमंत चतुर्वेदी राघवेंद्र चतुर्वेदी, विमल ओझा, बिहारी लाल चतुर्वेदी, वासुदेव चतुर्वेदी, पवन गौतम, राजकुमार बंसल, नानकचंद, पलंग चतुर्वेदी, डा. जमुना देवी शर्मा, तपेश भारद्वाज, विनोद चतुर्वेदी का सोल एवं भगवान राम का चित्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, राजेश पहलवान दीक्षित, अजय शर्मा, सुखवीर कमल, बंदना, कृष्णा, अनीता हरियाणा, सरोज शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]