राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत  90 हजार परिवारों को दिया निमंत्रण

 

22 जनवरी को दीपावली मनाने का आग्रह 

मथुरा। अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्मभूमि के नूतन मंदिर में / प्रतिष्ठा महोत्सव के अंर्तगत घर-घर पूजित अक्षत वितरण में रामभक्तों द्वारा मथुरा महानगर के 90 हजार परिवारों को पूजित अक्षत देकर निमंत्रण दिया है।

विजय बंटा सर्राफ महानगर संयोजक श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में राम भक्तों की बैठक में बताया कि संपूर्ण महानगर के दसों नगरों में 300 टोलियों के 5 हजार रामभक्त एवं माता बहिनें अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत एवं प्रभु श्री राम मंदिर छवि द्वार- द्वार जाकर वितरित कर रहे हैं। मथुरा महानगर में 90 हजार परिवारों को पूजित अक्षत देकर निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण सनातन समाज में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपूर्व उत्साह का वातावरण है। प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक महत्वपूर्ण दिवस होगा।

मुकेश शर्मा मीडिया प्रमुख श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा महानगर ने समस्त सनातन धर्मियों से पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी को अपने अपने घरों एवं कॉलोनी- बस्ती और मोहल्लों के मंदिरों को सजाने , दीप प्रज्जवलित कर भव्यतम दीपावली मनाने का आह्वान किया।

बैठक में लक्ष्मी नारायण,संजय शर्मा, अजय अग्रवाल, माधव, संजय लवानिया, राजेश पचौरी, जगदीश, श्रीओम, जितेंद्र, प्रदीप, कौशलेश, धर्मपाल, अखिल, आर्येंद्र, विमल, कुलदीप, अजय शर्मा,भगवान स्वरूप, सांवलिया, विनय कुमार, योगेंद्र, विजय गुर्जर, बलराम ठाकुर सहित अनेकों रामभक्तों ने सहभागिता की। बैठक के समापन पर उपस्थित राम भक्तों ने जय श्री राम के गगन भेदी उदघोष लगाकर वातावरण को राममय कर दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]