मुड़िया पूर्णिमा मेला में उमड़ पड़ा आस्था का सैलाब

 

पुलिस और प्रशासन कंट्रोल रूम के साथ स्थलीय चक्रमण कर रख रहे कड़ी नज़र

 

गोवर्धन।  जनपद के गोवर्धन में राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला अपने पूरे चरम पर पहुंच गया है मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। आस्था का रेला मोक्ष और पुण्य की कामना के लिए उमड़ता जा रहा है।

गिरिराज महाराज की परिक्रमा के साथ- साथ श्रद्धालुओं ने गिरिराज जी पर दूध चढ़ाया तो मानसी गंगा में लगे फव्वारों के नीचे स्नान व आचमन कर धार्मिक परंपरा का निर्वाह किया। कभी तेज धूप, कभी उमस तो कभी हल्की बारिश की बौछार भी हुई, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ।

दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारबिंद, मानसी गंगा सहित अन्य आस्था स्थलों पर अपने आराध्य के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों को शाम के बाद पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। उधर, मुड़िया संतों ने मुंडन भी कराया। शोभायात्रा की तैयारी में भी जुट ग�गए हैं गए हैं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नियंत्रण कक्ष से और परिक्रमा मार्ग पर जाकर जय जा लेते रहे मेले के तीसरे दिन श्रद्धालुओं के जात से पहुंचने रहे और राधे-राधे करते हुए परिक्रमा मार्ग पर चले जा रहे थे रात होने तक भीड़ और बढ़ गई और परिक्रमा मार्ग पर मानव श्रृंखला नजर आने लगी इससे पूर्व बृहस्पतिवार रात को भी यही सिलसिला रहा परिक्रमा मार्ग पर मानव श्रृंखला बन गई है सारी परिक्रमा में जय श्री राधे जय गिरिराज का उद्घोष हो रहा है मेट्रो में भक्ति मंगला आरती दर्शन के लिए उम्र पड़े इससे पहले दिन आस्थाके मिनी कुंभ के नाम विख्यात मुड़िया मेले में भक्ति और प्रकृति के अनूठे नजारे दिखाई दिए सात जन्मों के बंधन से मुक्ति और मन में तमाम मनोकामना से जुड़े श्रद्धालु गिरिराज महाराज की क्षण में पहुंची है मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा पंजाब आज क्षेत्र से ऊंचे श्रद्धालुओं की पहचान उनकी वेशभूषा से देख रही है लेकिन सबके मन में गिर्राज महाराज की छवि विराजमान है विराजमान है यह भक्तों का सिलसिला अभी लगभग एक सप्ताह से ज्यादा निरंतर चलता रहेगा हालांकि श्रवण व भाद्र मास में निरंतर गिर्राज महाराज की भक्तों का सैलाब गोवर्धन धाम में उम्र का नजर आता है प्रसाद संधि प्रशासन भी प्रतिदिन होने वाले लकी मेल को लेकर पूरी तरह सजग है परिक्रमा मार्ग कदम कदम पर शासन और प्रशासन के लोग निरंतर सुरक्षा को लेकर वीडियो कैमरे व बनाई गई नियंत्रण कक्ष कक्षा के माध्यम से नजर बनाए हुए हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]