
सीओ ने मंत्रोच्चारण के बीच हनुमान मंदिर का किया लोकार्पण
मथुरा।क्षेत्राधिकारी मांट ने शनिवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच थाना मांट के अंतर्गत राया रोड पर स्थित बारहमासी चौकी पर परिसर पर बने नवनिर्मित हनुमान मंदिर का लोकार्पण किया। इसके बाद विधिण्विधान के साथ सामूहिक हवन यज्ञ किया। इस अवसर पर सीओ मांट गुंजन सिंह ने कहा कि जन सेवा ही ईश्वर सेवा है। जनता के सेवा के साथ साथ ईश्वर की भी सेवा करनी चाहिए। इसके लिए क्षेत्र की जनता और पुलिसकर्मियों का सहयोग सराहनीय है। चौकी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्रदीप कुमार मांट थाना प्रभारी निरीक्षक, शरद त्यागी चौकी प्रभारी बारहमासी, ओमबीर सिंह, भुवनेश दीक्षित, महिपाल सिंह, सोहनबीर सिंह, मुकेश कुमार, मोहित कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विक्रम चौधरी, हुक्म सिंह आदि मौजूद रहे.