
गोवर्धन में चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया गिरिराज फायर सर्विस का शुभारंभ
गोवर्धन। अग्निशमन के उपकरण अब गोवर्धन में ही सुलभ होंगे। श्री गिरिराज फायर सर्विस का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने फीता काट कर किया। बता दे की अब तक क्षेत्रीय नागरिकों को अग्निशमन उपकरण खरीदने के लिए मथुरा जाना पड़ता था मगर अब स्थानीय नागरिक अग्निशमन उपकरण की खरीद गोवर्धन में ही कर सकते है। कस्बा के सौंख रोड पर सोमवार को श्री गिरिराज फायर सर्विस का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर सर्विस प्रोवाइडर विष्णु लाल ने बताया की अग्निशमन उपकरण जैसे सिलेंडर, उनकी रिफिल, बड़े संस्थानों में अग्निशमन फिटिंग, आदि सभी काम की सुविधाए अब यहा मिलेगी।इससे पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि का शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर विष्णु लाल व जगदीश प्रसाद ने स्वागत किया। इस अवसर पर राजू कुंतल वृंदावन दास, कुंजबिहारी, सुंदर लाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।