भाजपा की लाभार्थी अभियान को लेकर हुई कार्यशाला

 

कार्यशाला को लोकसभा प्रभारी श्याम भदौरिया, मथुरा प्रभारी अशोक कटारिया ने किया संबोधित

मथुरा। भाजपा जिला कार्यालय पुष्पांजलि उपवन पर गुरुवार को लोकसभा लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता प्रदेश लोकसभा प्रभारी श्याम भदौरिया एवं जिला प्रभारी अशोक कटारिया ने लाभार्थी संपर्क अभियान का विवरण एवं उद्देश्यों को लेकर कार्यकर्ता को संबोधित किया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निर्भया पांडे ने की।
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। जिलाध्यक्ष निर्भर पांडे व महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। लाभार्थी लोकसभा कार्यशाला में मथुरा जिलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। इस दौरान लोक सभा प्रभारी श्याम भदौरिया ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों के लाभार्थियों से पूरी लोकसभा में संपर्क करना है। जिला प्रभारी अशोक कटारिया ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों से संपर्क कर लाभार्थियों का डाटा भी अपडेट करना है। घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क करना, पत्रक देना, गेट पर स्टीकर लगाना व लाभार्थी के मोबाइल से नंबर पर मिस कॉल करना है। लाभार्थी के फोटो सोशल मीडिया, नमो एप, सरल एप पर अपलोड करना है। जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने बताया कि लोकसभा लाभार्थी संपर्क कार्यशाला जनपद के सभी मंडलों में आयोजित की जाएगी, सभी मण्डल अध्यक्ष अपने मंडलों में कार्यशाला करायें। मंडल में लगाए गए पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। संचालन महिपाल सिंह ने किया। कार्यशाला में मंचासीन क्षेत्रीय कार्यक्रम संयोजक डॉ वीना लवानिया, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, लोकसभा संयोजक सत्यपाल सिंह एवं सह संयोजक राजेंद्र पटेल मनीषा पाराशर ,अमर सिंह पौनिया , भानु प्रताप सिंह, ने भी संबोधित किया। वहीं मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी लाभार्थियों से घर जाकर संपर्क करेंगे एवं उन्होंने बताया जिले के सभी मंडलों में कार्य शाला आयोजित होंगी। इस दौरान राजू यादव, विवेक चौधरी, देवेश पाठक, हेमंत अग्रवाल मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, श्याम शर्मा, अजय परखम ,संजय लवानिया आदि मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]