
निःशुल्क यात्रा की वजह से बसों में दिखाई दे रही है मारामारी
मथुरा । रक्षाबंधन के लिए भाई-बहनों का एक-दूसरे के घर जाने का सिलसिला आज सुबह से शुरू हो गया है। इस दौरान बस स्टैंडों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बसों में सीटों को लेकर मारामारी देखने को मिली।
प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर इस साल मंगलवार की रात 12 बजे से अगले 48 घंटे तक रोडवेज बसों में महिलाओं को निःशुल्क सफर कराने
की घोषणा की है। रात 12 बजे से बहनों की मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू हो गई। यह सिलसिला 31 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगा। रोडवेज पिछले छह साल से रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रदेश सरकार में महिलाओं के लिए निःशुल्क बस सेवा की सुविधा प्रदान कर रही है। इस बार शहर में संचालित ई- बस सेवा में भी महिलाएं दो दिन तक निःशुल्क सफर तय कर सकेंगी। बस में सफर करने वाली बहनों को बस परिचालकों की ओर से शून्य मूल्य का टिकट भी दिया जाएगा। रक्षाबंधन को लेकर रोडवेज ने दिल्ली, नोएडा, अलीगढ़- कानपुर मार्ग पर अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है।
यात्रियों की संख्या को देखते हुए दिल्ली, कानपुर के अलावा आगरा, एटा, कासगंज, हाथरस, बरेली, मुरादाबाद समेत कई लोकल रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है।