रजत समाज के अपमान पर सड़कों पर उतरे लोग, नारेबाजी कर प्रदर्शन

 

मथुरा। रजक समाज का सार्वजनिक स्थल पर सार्वजनिक रूप से जातीय शब्दों का प्रयोग कर अपमान करने वाले आयोजन समिति के उन लोगों के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाते हुए जातिवाद मुर्दाबाद, जातिवाद करने वालों का नाश हो जैसे नारे लगाते हुए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर एवं हाथों में जातिवाद विरोध की सांप्रदायिकता विरोध की पट्टी का शांति पूर्वक पैदल मार्च प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदया एवं माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के नाम 4 सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रकाश सिंह जी को सौंपा।

 

अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार रही के नेतृत्व में

शांतिपूर्ण पैदल मार्च प्रदर्शन ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में देश प्रदेश से लोग शामिल होकर मथुरा में धोबी रजक समाज के अपमान को मानवता एवं बहुजन समाज का अपमान बताकर निंदा की।

इस अवसर पर रमेश सैनी अध्यक्ष लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी मथुरा एवं राजवीर सिंह अध्यक्ष भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी चित्रसेन मौर्य उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से मथुरा में हुई पौराणिक कथाओं के नाम पर धार्मिक कथित मान्यताओं के नाम पर जाति अपमान की घटना करने वाले लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की।

प्रदर्शन एवं ज्ञापन के दौरान आक्रोश व्यक्त करने वालों में लुकेश कुमार राही, रमेश सैनी, राजवीर सिंह, चित्रसेन मौर्य,तरुण कनौजिया, एड प्रेमसिंह कर्दम जितेंद्र दिवाकर, बृजलाल कामरेड, रोहतास तवर, दीपक कनौजिया,हीरा चक्रवर्ती,रवि कुमार दिवाकर,संतोष सैनी, विनोद नागर, हरि सिंह दिल्ली, एवरन सिंह दिल्ली, मेजर महेंद्र सिंह दिल्ली, दुर्गा प्रसाद झांसी, श्रीपाल चौधरी आगरा, सुरेश सिंह भिंड आगरा, बनवारीलाल फौजी आगरा, हरि सिंह दिवाकर आगरा, शिव दयाल सिंह आगरा, दामोदर दिवाकर, रूप सिंह दिवाकर, संतोष दिवाकर ,मुन्ना लाल दिवाकर, छोटू दिवाकर, श्रीचंद छटीकरा, किशोर कुमार दिवाकर, मानिकचंद मास्टर, अमित कुमार, प्रमोद आगरा, राज गब्बर,मनीष, राजेश शैतानियां, हीरामन सिंह, फतेह सिंह प्रधान,प्रमोद जाटव ,रविंद्र, विवेक कुमार, डॉ राजकुमार सैनी, आदि उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]