केएम विश्वविद्यालय : खेल दिवस का कुलाधिपति ने फुटबाल में किक मारकर किया शुभारंभ

 

केएम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुए विभिन्न खेल, छात्र-छात्राओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

खेलने से बच्चे बनते है स्वस्थ, पढ़ते है ज्यादा : किशन चौधरी

मथुरा।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने छात्र-छात्रओं को खेल में महारथ हासिल करने वाले विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ियों का दिया उदाहरण बच्चे जितना ज्यादा खेलेंगे उतना ही स्वस्थ बनेंगे और उतना ही ज्यादा पढ़ेंगे, इसलिए खेल हमारे लिए बहुत जरूरी है। यह बात आज राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय श्रीमान किशन चौधरी ने छात्र-छात्राओं से कही।

केएम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय श्रीमान किशन चौधरी ने फीता काटकर एवं विभिन्न खेलों का शुभारंभ फुटबाल में किक देकर किया। इस दौरान उन्होंने खेल दिवस पर वहां मौजूद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया तथा किक्रेट सम्राट सचिन तेन्दुकर और विराट कोहली का उदाहरण दिया।

इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव पूरन सिंह, केएम मेडीकल कालेज के प्रिंसिपल डा. पीएन भिसे, प्रशासनिक अधिकारी मोहन श्याम रावत, स्पोर्ट आफिसर निश्छल भरंगर, एग्जामनेशन डीन डा. पीके जैन, डा. धर्मराज, डा. जगवीर सिंह, डा. सुनील कुमार सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, सुमित शर्मा, श्रीमती संजू बाला, चन्द्रेश कुमार, करन सिंह, अनिल का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के परिसर में चैस, टग ऑफ बार, रोप स्कीपिंग, लैमन रेस, वॉक रेस तथा प्रेंक चेलेन्ज का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों को प्रमाण पत्र कुलसचिव पूरन सिंह द्वारा दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]