जब तक खाद नही घर बापसी नही : लेखराज सिंह’

 

खाद की समस्या को लेकर राजीव भवन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन अंबाबता के कार्यकर्ता

 

मथुरा। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारी एआर कोऑपरेटिव को खाद की समस्या के निदान के लिए राजीव भवन मथुरा ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन एआर के न मिलने से किसानों में रोष व्याप्त हो गया तथा वह वही राजीव भवन में फर्क बिछाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये एआर ने फोन कर कर अपने किसी कर्मचारी को ज्ञापन लेने के लिए भेज दिया।

किसानों ने ज्ञापन देने आए कर्मचारी से कहा कि क्या आप हमारी समस्या का निदान कर सकते हो। दो कर्मचारी ने कहा कि मुझे केवल ज्ञापन लेने के लिए भेजा गया है मैं एआर साहब को अवगत करा दूंगा।

इस पर किसानों में और रूस व्याप्त हो गया उन्होंने कहा कि ए आर के पास किसानों से मिलने के लिए समय नहीं है खाद देना तो बहुत दूर की बात है। मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह ने कहा कि जब तक किसानों को खाद नहीं मिलेगा किसान यहां से नहीं जाएंगे हमने एक दिन पहले ही एआर को अवगत करा दिया था कि कल हम ज्ञापन देने आएंगे और किसानों की समस्याएं जल्द पूरी की जाए लेकिन एआर ने कोई ध्यान नहीं दिया जब किसानों के खेत ही नहीं बोये नही जाएंगे तो घर जा कर ही क्या करेंगे। जिला संयोजक उदयवीर सिंह सरपंच ने बताया कि सरकार किसानों को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुली हुई है आज किसान पूरी तरह मरने की कगार पर है सरकार कहती है कि किसानों पर पर्याप्त खाद है लेकिन धरातल पर खाद देखने तक भी नही है..

जिला सलाहकार अवधेश रावत ने बताया कि खाद पूरी तरह ब्लैक में बेचा जा रहा है प्रशासन ऊपर से ऊपर ही खाद को ब्लैक कर रहा है किसान को खाद 1800 रुपए प्रति कट्ठा दिया जा रहा है वह भी लाइन में लगकर जिसमें सैकड़ों किसान अपनी जान गवा बैठे हैं।

धरना प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह, जिला संयोजक उदयवीर सिंह सरपंच, जिला सलाहकार अवधेश रावत, जिला सचिव पंकज उर्फ लाला प्रधान, श्यामवीर सिंह ,सत्यवीर सिंह ,लाल सिंह ,पप्पू सिंह ,थान सिंह ,गोली राम ,भूपेंद्र ताँगर , लक्ष्मण सिंह, लाखन प्रधान पटलोनी, विकास कुमार तथा दर्जनों पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने पर मजदूर रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]