
लापता हुए दो वर्षीय मासूम का शव पोखर में मिला
मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र के गांव बिरजूगढ़ी से तीन मार्च को लापता हुए दो वर्षीय मासूम का शव सोमवार घर के पास पोखर में मिला है। सूचना पर पहुंची नौहझील पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संभावना जताई जा रही है कि बच्चे खेलते.खेलते पोखर में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
गौरतलब हो कि गांव बिरजूगढ़ी निवासी इस्लाम खान की बेटी सलमा अपने मायके एक मार्च को आई थी, जबकि उसका ससुराल नंदगांव में है। तीन मार्च को उसका दो वर्षीय बेटा आर्यान दोपहर तीन बजे से लापता था। परिवारीजन खोजबीन में लगे रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद परिजनों ने बालक के लापता होने की सूचना नौहझील पुलिस को दे दी थी। इस्लाम के घर के निकट तालाब है। चार मार्च को सुबह ट्रैक्टर पम्प से तालाब का पानी कम कर बालक की काफी तलाश की गई। पुलिस टीम भी साथ रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। रविवार को गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन फिर भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला सका। आज सुबह दो वर्षीय मासूम आर्यन का शव गांव की पोखर में मिला है।