
सर्वोदयी ब्राह्मण का होली मिलन समारोह 29 मार्च को
मथुरा।सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान मथुरा की एक बैठक कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर मुकुममनी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया 29 मार्च को सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान का होली मिलन समारोह सायंकल 4:00 बजे से चित्रकूट मसानी पर आयोजित किया जाएगा जिसमें 51 विप्र समाज के सम्मानित बुजुर्गों महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम के अलावा इसमें राधा कृष्ण फूलों की होली, मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य, हास्य कवियों द्वारा कवि सम्मेलन भी किया जाएगा चटपटी चाट एवं भोजन प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें प्रदेश भर के विप्र समाज के स्तंभ शामिल होंगे इस बैठक में होली मिलन समारोह का निमंत्रण पत्र का भी विमोचन किया गया यह निमंत्रण पत्र सम्मानित सदस्यों को उनके निवास एवं प्रतिष्ठानों पर भेजे जाएंगे बैठक बैठक में निर्णय लिया गया गया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान द्वारा पंचांग प्रकाशित किया जाएगा और समाज को निशुल्क वितरण किया जाएगा विप्र समाज 29 अप्रैल को होली मिलन अवश्य सम्मिलित कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं बैठक में प्रमुख रूप से संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा सचिव नारायण प्रसाद शर्मा दिवाकर आचार्य सुरेंद्र मुकुट वाले पप्पू गौतम गणेश शर्मा पंकज शर्मा कृष्ण मुरारी दीक्षित दिलीप पांडे राजकुमार नल वाले महेंद्र दत्त आचार्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे