होली मिलन समारोह पर हिंदू महासभा ने शहीदों को किया याद
मथुरा। अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए होली मिलन समारोह बागलपुर स्थित राधे कृष्ण मंदिर पर आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने की। मुख्य अतिथि ग्रुप में पधारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता जी सुभाष चंद्र की परपोती राजश्री चौधरी की कहा बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया। वहीं उन्होंने कहा
शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने सहित सभी देश भक्तो ने आजादी के लिए फांसी पर झूल गए ।इसलिए इन लोगों को भारत देश के लिए याद किया जाता है वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने बताया आज बलिदान दिवस पर परिक्रमा मार्ग गोवर्धन में काली मंदिर स्थित अखंड ज्योत प्रज्जलित की और शहीदों को याद किया। वहीं होली मिलन समारोह में सभा के सभी सदस्य होली के मधुर संगीतों पर मस्ती में नृत्य करते हुए एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाया।
इस मौके पर अनिल त्रिपाठी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जिला प्रभारी पं. राजवीर दीक्षित जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष ठाकुर सरोज वशिष्ठ राजेश अग्निहोत्री आरती चतुर्वेदी पंकज बसिष्ठ रवि पाराशर प्रेम प्रधान पालई भूरी सिंह प्रधान राजपाल यादव मुकेश कुमार शिव कुमार चन्द्रमा दास महाराज राजकुमार यादव दशरथ भारद्वाज प्रवीण अग्रवाल नन्दो पण्डित आदि लोग उपस्थित रहै।