ब्रज में भारतीय संस्कृति पर आधारित फैशन शो होगा आयोजित
मॉडलिंग में रुचि रखने वाले ब्रज के युवाओं को मिलेगा मौका
मथुरा। फैशन शो का नाम आते ही सबसे पहले अजीबो गरीब और आधे अधूरे परिधानों को धारण किए मॉडल्स की छवि उभरती है। लेकिन ब्रज में 30 मार्च को ऐसा फैशन शो आयोजित होने जा रहा है, जो भारतीय संस्कृति पर आधारित होगा।मथुरा में द ब्रज फैशन शो का दूसरा सत्र आयोजित होने जा रहा है, जिसके आयोजक (द शिव प्रोडक्शंस) कंपनी हैं। ब्रज में यह शो पिछले वर्ष से प्रारंभ हुआ है और इस साल भी इस शो में कई पेशेवर मॉडल, फैशन डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं। यह आयोजन होटल द मिस्टिक पाल्म में 30 मार्च शनिवार को आयोजित होगा। बृहस्पतिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में इस शो के आयोजक और निर्देशक शिवम् पाठक (एसपी शिव) ने बताया कि हम उन बच्चों को भी मंच प्रदान करते हैं जो अपने सपने को साकार करने में असमर्थ रहते हैं और मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं। बाहर से भी मॉडल आएंगे। पत्रकार वार्ता में उनके साथ मैनेजमेंट हेड के तौर पर मोहित सक्सेना, फिल्म निर्देशक राघवेंद्र पांडव, रॉकी, स्नेहा आदि-आदि शामिल रहे।