इस्कॉन मंदिर में कल होगा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम
250 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
मथुरा।वृंदावन इस्कॉन गौशाला प्रांगण होने वाले श्री चैतन्य महाप्रभु पाठ पीठ स्थापना समारोह आयोजित के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता मथुरा मसानी स्थित होटल शीतल रीजेंसी में आयोजित की गई। वहीं जानकारी देते हुए मारीच दास ने बताया 500 वर्ष पूर्व ब्रज धाम की खोज एवं लुप्त हुए भगवान की लीला स्थलीयों को चैतन्य महाप्रभु एवं उनके पार्षदों द्वारा खोज की गई थी। वहीं राखल दास ने कहा सम्पूर्ण ब्रज क्षेत्र में चैतन्य महाप्रभु जहाँ-जहाँ गए वहां-वहाँ पाद पीठ की स्थापना एवं उसके ऊपर एक मंदिर का निर्माण किया गया हैं। वहीं कार्यक्रम संयोजक सुरपति दास ने बताया अंतराष्ट्रीय प्रमुख श्री श्रीमद जय पताका स्वामी जी महाराज श्री के नेतृत्व में 31 मार्च को इस्कॉन गौशाला व प्रांगण में 11.30 बजे एक अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा है।जिसमें 250 से अधिक देशी के प्रतिनिधि एवं ब्रज के प्रमुख संत उपस्थित रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा ब्रज 60 स्थानों पर पाद पीठ स्थापना किया जायेगा जिससे विश्व के पर्यटक आयंगे जिससे बृजवासियों का आय भी बढ़ेगा।वहीं उन्होंने बताया भारत के 1008 तीर्थ के पवित्र जल से महाभिषेक एवं पूजा की जाएगी।
प्रेस वार्ता में इटली से मारीच दास, राखल राजा दास विहिप के अध्यक्ष अमित जैन उपस्थित रहे।