लोकसभा चुनाव में खून-खराबा करने के लिए हथियार बनते हुए बोना गैंगस्टर गिरफ्तार

 

 

मथुरा। चुनाव में खून-खराबा करने के लिए शहर के मध्य एक खंडहर मकान में हथियार बनाते हुए कोतवाली पुलिस ने बोना गैंगस्टर उर्फ योगेश उर्फ मोना को आज दबोच लिया। यहां बकायदा हथियार बनाने की फैक्ट्री खोली गई थी। पुलिस ने भारी मात्रा में बने, अधबने शस्त्र और शस्त्र बनाने के औजार बरामद किए है।

एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि योगेश उर्फबोना गैंगस्टर उर्फ मोना शहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे एक खंडहर मकान में चुनाव में खपाने के लिए हथियार बनाए जा रहे थे। इस कार्य को योगेश उर्फ बोना गैंगस्टर उर्फ मोना पुत्र सुरेश निवासी भगवती नगर रूकमणि विहार अंजाम दे रहा था।

ये दी आरोपित ने जानकारीःआरोपित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मेरा नाम योगेश है मुझे बोना गैंगस्टर भी कहते हैं, वैसे तो मैं चोरी और नशे की पुडिया का काम करता हूँ पर अब चुनाव का समय आ गया है इस समय देशी कट्टों की मांग बढ जाती है, इस लिये मैं यहां पर ये फैक्ट्री चला रहा था में हर तीसरे दिन जगह बदलकर तमंचे बना रहा था और आगामी चुनाव में ऊंचे दामों में बेचने के लिए यहाँ असलाह बना रहा था और समय आने पर ऊंचे दामों में इन्हें बेच देता हूं।

 

ये हुआ बरामदः 04 अदद तमंचे 315 बोर, 04 अदद तमंचे अधबने 315 बोर, 01 अदद बडा ड्रिलर, 01 अदद छोटा डिलर, 04 अदद रेती, 01 अदद आरी, 03 अदद ब्लैंड लोहा काटने वाले, 01 अदद कैची, 02 अदद हथौडा छोटे बड़े, 01 अदद सडासी, 04 अदद लोहा नाल, 01 अदद प्लास, 02 अदद पेचकस छोटे बड़े, 05 अदद रिन्च छोटी बडी, 01 अदद छैनी, 01 अदद टुकडा लोहा रेल पटरी, 06 अदद सुम्बी छोटी बडी, 03 अदद बिट लोहा, 30 अदद पेच छोटे, 09 अदद पेच बड़े, 28 अदद कील लोहा, 04 अदद बिट छोटी, 01 अदद बोल्ट लोहा, 05 अदद टुकडा रेगमाल, 01 अदद बैन्च वाईस, 01 अदद धौकनी, 01 अदद हरे रंग का लोहे का बोक्स, 01 अदद डाई होल्डर, 02 अदद चाप लकड़ी, 01 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा, 01 अदद कारतूस 315 बोर खुर्दबुर्द, 06 अदद स्प्रिंग लोहा, 04 अदद चाप

की लकड़ी, 01 अदद टार्च, करीब 01 किलो कोयला।

ये रही पुलिस टीमः रवि त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद मथुरा, नितिन त्यागी चौकी प्रभारी बंगाली, उप निरीक्षक सन्दीप कुमार चौकी प्रभारी बीएसए रोड, उपनिरीक्षक अमित कुमार चौकी प्रभारी बागबहादुर, उपनिरीक्षक अभिषेक गुप्ता चौकी प्रभारी, हेड कांस्टेबल विशवेन्द्र कुमार, कुलदीप, बबनेश कुमार, हम्बीर सिह, कांस्टेबल राँकी चौधरी, विवेक चौकी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]