
रेलवे जंक्शन पर वारदात करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार
मथुरा। जंक्शन रेलवे पर कानून व्यवस्था ८ एवं अपराध के रोकथाम करने के न लिए जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में गुरुवार को अभियान द चलाया गया।अभियान के अंतर्गत मथुरा द जंक्शन गेट नं. एक के बाहर बने रेलवे अंडरपास के बगल में बने , पार्क के गेट के पास सागौन के , पेड़ों के नीचे रेलवे स्टेशन मथुरा जं. चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।न पकड़े गए अभियुक्त ललित ठाकुर उर्फ तनु (22) प्रमोद सिंह निवासी गांव डाढ़ा थाना जैथरा जिला एटा हाल पता सेक्टर 93 गेजा रोड गोदाम पर 82 नं. चौकी के पास नोएडा, रोहित उर्फ मोगली (27) पुत्र स्व० तेजपाल बाल्मीकि नवासी मकान नम्बर टी-145 सराय कालेखां हरिजन वस्ती कालोनी जिला दिल्ली खा बसअड्डा दिल्ली, केशव उर्फ लुक्का उर्फ बिहारी जाटव (22) पुत्र श्री बदन सिंह निवासी गाव घटोली थाना रुपवास जिला भरतपुर पुत्र स्व. श्री कार मार्केट राजस्थान, राज वर्मा उर्फ आलू (23) पुत्र श्री सतीश वर्मानिवासी मुहल्ला न्यू विकास नगर लोनी नियर लोनी रेलवे स्टेशन गाजियाबाद है। जिनके कब्जे से चोरी किए हुए 11 मोबाइल, एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग रेलवे स्टेशन व ट्रेन से मोबाइल चोरी करते है हम अक्सर टिकट लेकर भी यात्रा करते है जहां मौका मिल जाता है वही से चोरी कर लेते है। चोरी करके उन्हें अपनी जरूरत पूरी करने के लिए बेच देते हैं।