लोकतंत्र के महापर्व में हम सब की भागीदारी आवश्यक हैः मंडलायुक्त
मथुरा। इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व योगानंद पांडे आदि के द्वारा के दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत करी। मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए आवश्यक है कि 26 अप्रैल को हम सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जनपद के समस्त मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी मतदाता शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी मनीष मौना ने
स्वीप की मतदाता जागरूकता गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी मतदाताओं तक पहुंचाने का और उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे जनपद में शत प्रतिशत मतदान हो सके। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए जिला मास्टर ट्रेनर एवं स्वीप
सूचना प्रभारी मनीष दयाल ने उपस्थित युवाओं से मतदान संबंधी नारे लगवाए जिससे सनस्त सभागार गुंजायमान हो गया। राष्ट्रीय डिग्री कॉलेज मांट के द्वारा एसएलएमटी डा. दीनदयाल के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह द्वारा रचित व धर्मेंद्र गोयन द्वारा गाए मतदाता गौत के
ऊपर एक नृत्य प्रस्तुति दी गई। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहवन के द्वारा मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडे परियोजना निदेशक अरुण कुमार उपाध्याय, स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह आदि ने सहभागिता करी।