विकास प्राधिकरण और स्थानीय निकायों की आय बढ़ाने पर मंथन: मण्डलायुक्त

 

मथुरा। वृन्दावन में जनपद में चल रहे विकास कार्यों को लेकर स्थानीय पर्यटक सुविधा केंद्र पर समीक्षा बैठक का आयोजन मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें नगर निगम, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, मुख्य विकास अधिकारी, राजस्व विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मथुरा-वृन्दावन स्मार्ट सिटी परियोजना में चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने, नई परियोजना की कार्ययोजना को तैयार करने और गौवंश सरंक्षण के साथ ही यमुना में अवैध खनन को लेकर मंथन किया गया। बैठक के बाद मण्ड लायुक्त ने बताया कि मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण और नगर निगम के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का पुनरीक्षण किया गया। इसके साथ ही नगर निगम और मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण की आय बढ़ाने, नया लैंड बैंक सुजित करने और अवैध निमाणों पर कार्यवाही करने को लेकर मंथन किया गया।नगर निगम के अतिरिक्त अन्य स्थानीय निकायों के आगामी वार्षिक कार्यों जिनमें

बताया कि विभागों के मध्य समन्वय से किस प्रकार मौजूदा संसाधनों में वृद्धि कर स्थानीय लोगों तथा बाहरी ब्रद्धालु पर्यटकों की सुविधा में बढ़ोत्तरी की जाए इस बात पर मंथन किया गया। वहीं अवस्थापना निधि से मथुरा, वृन्दावन, बरसाना, गोकुल और गोवर्धन आदि क्षेत्रों में भी कुछ विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत पुस्तकालय और स्टेडियम की परियोजना पर कार्य किया जाना है। बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एमबीडीए उपाध्यक्ष श्यामबहादुर, सचिव अरविंद द्विवेदी, नगर आयुक्त शषांक चौधरी आदि आलाधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]