
निशुल्क गृहकार्य पुस्तिकाएं पाकर बच्चों और अभिभावकों के खिले चेहरे.
मथुरा। जनपद के ब्लॉक गोवर्धन के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश गृहकार्य के अंतर्गत कक्षा पांच और कक्षा तीन के बच्चों के लिए उनके अभिभावकों की उपस्थिति में निशुल्क गृहकार्य पुस्तिकाओ का वितरण एसआरजी शिवकुमार, एआरपी अविनाश शुक्ला , अशोक फौजदार, शिक्षक संकुल विजयवीर सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ शिक्षक संकुल नरेन्द्र चौधरी और सहायक अध्यापक रेखा रानी द्वारा किया गया।एसआरजी शिवकुमार ने बताया कि साठ कार्यपत्रकों की इन गृहकार्य पुस्तिकाओं का निर्माण वरिष्ठ शिक्षक संकुल नरेन्द्र चौधरी और सहायक अध्यापक रेखा रानी द्वारा बहुत मेहनत करके अपने व्यक्तिगत खर्चेसे किया गया है.एआरपी अविनाश शुक्ला ने कहा कि ये गृहकार्य पुस्तिकाएं बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक शिक्षक के साथ होने का आभास कराएंगी जिससे बच्चों का पढ़ाई से सम्बन्ध नहीं टूटेगा और एआरपी अशोक फौजदार और शिक्षक संकुल विजयवीर सिंह ने शिक्षकों की मेहनत की प्रसंशा करते हुए कहा कि शिक्षक मेहनती और कर्मठ हैं इनका ये नवाचार बच्चों के स्तर को भी मापन करेगा जिससे उनके साथ ग्रीष्मावकाश के बाद उनके स्तर के अनुसार मेहनत कराई जा सकेगी।अभिभावकों के द्वारा गृहकार्य पुस्तिका को प्राप्त करके बहुत ही प्रसन्नता जाहिर करते हुए और धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षक रेखा रानी और नरेन्द्र चौधरी ने बच्चों के लिए बहुत अच्छी पुस्तिका बनाई है जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई का स्तर सुधरेगा।
वरिष्ठ शिक्षक संकुल नरेन्द्र चौधरी और रेखा रानी ने सभी बच्चों से अनुरोध किया कि सभी बच्चे दिए गए कार्यपत्रकों को रोजाना दो पेज पूरा किया करेंगे और कोई भी परेशानी आने पर शिक्षकों को फोन द्वारा अवगत कराकर समाधान प्राप्त करेंगे।