
ट्रेनों में चोरी करने वाले शातिर चोर गैंग पकड़े
मथुरा(प्रवीण मिश्रा) ट्रेनों में यात्रियों को चकमा देकर जेवरात नकदी आदि पार करने वाले गिरोह को जीआरपी ने पकड़ा है। पकड़े गए पांच सदस्यों में एक महिला भी शामिल है जिससे एक लाख से अधिक की नकदी, जेवर तथा मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह प्लेटफार्म संख्या 2 पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच चार युवक और एक महिला पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। जीआरपी ने जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो से एक महिला सहित पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि वह चोरी करने वाला शातिर गिरोह है। पकड़े गए पांचों ने अपना नाम सुखवीर उर्फ चैटाला निवासी ग्राम बिलौठी थाना चिकसाना भरतपुर, अजय कुमार निवासी खूबनगर करौली राजस्थान, नीनू उर्फ जितेंद्र निवासी तिवारीपुरम जमुनापार मथुरा, नंद किशोर निवासी ग्राम बासौनी आगरा और मीनू उर्फ सोना पत्नी सुरेश निवासी ग्राम बैर थाना विरानी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान बताया।
उनके पास से तलाशी में करीब सवा लाख रुपये की नकदी, दो मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, चार जोड़ी चांदी की पायल आधा दर्जन मोबाइल फोन बरामद हुए। थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह की महिला सदस्य सभी के लिए
ट्रेन में टिकट आरक्षित कराती थी। ट्रेन में सवार गिरोह के सदस्य कोच में घूम-घूम कर यात्रियों का सामान चोरी करते थे