
वोटर चेतना अभियान से मतदाताओं को सहेजेगी भाजपा: पन्नालाल गौतम
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी होली गेट मंडल द्वारा मिशन 2024 की तैयारी को लेकर मतदाता परिक्षण अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय विकास बाजार स्थित पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल के उपाध्यक्ष कुंज बिहारी भारद्वाज एवं संचालन ललित अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मंडल के प्रभारी पन्नालाल गौतम ने बताया वोटर चेतना अभियान से मतदाताओं को सहेजेगी भाजपा। वही उन्होंने बताया वोटर लिस्ट के साथ घर-घर पहुंचेंगे और फॉर्म 7 के जरिए बोगस मतदाताओं को सूची से बाहर करवाएंगे और फॉर्म 6 के जरिए नए मतदाताओं
वोटर बनाए जाएंगे। यानी इस कार्य में कार्यकर्ताओं की तीन जिम्मेदारी होंगी मतदातासूची का सत्यापन नए मतदाता पंजीकरण और पुरानी मतदाता सूची में सुधार। यह प्रथम अभियान 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा।
इस अवसर पर विजय शर्मा श्याम शर्मा नितिन चतुर्वेदी उत्तम सिंह सुरेंद्र चतुर्वेदी शरद चतुर्वेदी गोविंद सैनी हरीश अग्रवाल सर्वेश चतुर्वेदी आशीष शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित।