
बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में बीबीए- बीसीए को मिली मान्यता
मथुरा। के मध्य स्थापित बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में दो नये पाठ्यक्रमों को मान्यता मिली है।
आज इस संबंध में जानकारी देते हुये संस्थान के चेयरमैन उमाशंकर अग्रवाल एडवोकेट ने पत्रकारों को बताया कि शिक्षा के क्षेत्र के स्तर में वृद्धि के लिये संस्था ने नवीन पाठ्यक्रम बीसीए और बीबीए को सम्मलित किया है। इनके प्रवेश प्रारम्भ हो गये है। क्षेत्र में यह प्रथम संस्थान है जिसे एआईसीटीई से बीसीए व बीबीए पाठ्यक्रम के लिये मान्यता प्राप्त हुई है। यह पाठ्यक्रम
एकेटीयू विश्वविद्यालय लखनऊ से संम्बद्ध रहेंगे। सभी पाठ्यक्रमी को लैब आधुनिक तकनांकी व अनुभवी फेकल्टी से सुसज्जित है। गत वर्ष कॉलेज छात्र छात्राओं ने डॉ एकेटीयू विश्वविद्यालय के प्रदेश स्तर पर बीटेक (ईसी) में दूसरा व छठा स्थानएम में सातवां स्थान प्राप्त किया है। पत्रकारवार्ता में वाइस चेयरमैन नितिन मित्तल, अद्वैत गोयल, मट्टोमल अग्रवाल, डा० श्याम सुन्दर अग्रवाल, डा लोकेन्द्र कुमार शर्मा, भगवान सिंह, फरहान अजीज एवं शिवम अग्रवाल आदि मौजूद थे।