
केआर महाविद्यालय में हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
मथुरा । किशोरी रमण महाविद्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एचडीएफसी बैंक आइ ओ सी एल ब्रांच एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमे प्रकृति को अगर संतुलित अवस्था में रखना है तो हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उपस्थित सभी प्राध्यापकों कैडेटों एवं स्वयंसेवकों ने अशोक आदि के पेड़ लगाने के साथ उन्हें सजाने एवं संवारने की शपथ ली।
कार्यक्रम की व्यवस्था एनएसएस अधिकारी डॉ. अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ. नवीन अग्रवाल तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक ने की। वृहद वृक्षारोपण
कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक ऑपरेशन मैनेजर निमेष मंगल रूप शर्मा अभिषेक गुप्ता अशोक कुमार भानु सारस्वत जितेंद्र तोमर विपुल शर्मा एवं प्राध्यापकों में प्रो राजेश अग्रवाल डॉ राजेश गौतम डॉ उमेश शर्मा डॉ अजय उपाध्याय डॉ रामदत्त मिश्रा डॉ ममता कौशिक डॉ शिव कुमार मौर्य आलोक नारायण मिश्रा हीरालाल शर्मा भूरी सिंह संतोष आदि उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के अवसर पर कैडेट दिव्यांश वाष्र्णेय कृष्णकांत चौधरी शैलेश दिक्षित शिवम चौधरी राजा माधव विशाल दीप्ती खुशी शिखा मोहिनी चतुर्वेदी सोनिया भावना दुर्गा निहारिका आदि कैडेटों ने भी पौधे लगाए।