
पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गैंग के दो बदमाशों को गोली लगी
मथुरा । कोसी पुलिस की अन्तर्राज्यीय बावरिया गैंग के शातिर लूटरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड में दो शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी चेन का टुकडा, अवैध असलाह के अलावा लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। एसपी देहात त्रिगुण विशेन ने बताया 10 अगस्त को प्रधान क्रन सर्विस मनीरामवास बाईपास कोसी से सोनू पुत्र रनवीर सिंह निवासी मनीरामवास बाईपास कोसी की मोटरसाईकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा चैन लूटकर फरार हो गये थे। घटना के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस की
मदद से घटना कारित करने वाले बदमाशों की पहचान हुई । शुक्रवार सुबह कोसीकलाँ, एसओजी टीम तथा सर्विलान्स टीम द्वारा संयुक्त रूप से शालीमार रोड शिवा फैक्ट्री के पास बैरियर लगाकर चैकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कोसी से चैन तोडने वाले चार बदमाश गैंग सहित दो मोटर साइकिलो पर सवार होकर नन्दगांव रोड की तरफ से लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से आ रहे है। चैंकिंग के दौरान 02 मोटरसाईकिलों पर 04 व्यक्ति आ रहे थे। पुलिस ने मोटर हो गये ।
साईकिल सवारों को रोकने का इसारा किया गया, परन्तु 04 बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में गैंग के शातिर कपिल बावरिया पुत्र मुकेश बावरिया निवासी अलाऊद्दीनपुर थाना झिझांना शामली, दिनेश बावरिया उर्फगनेश बावरिया पुत्र कृष्ण बावरिया निवासी खोखसा, थाना झिझांना जिला शामली को शालीमार रोड नरसी विलेज कोसीकला से गिरफ्तार किया है। मुठभेड में दोनों बदमाश के पैर में गोली लगी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है जबकि इनके दो साथी भागने में सफल हुए